सिवनी स्वास्थ्य

कोरोना नियम ताक पर, सेंट फ्रांसिस स्कूल में ऑफलाइन परीक्षा पर कुछ अभिभावकों ने जताई आपत्ति

सिवनी। वैश्विक बीमारी कोविड-19 कोरोना वायरस से भारत ही नहीं समूचा विश्व प्रभावित हुआ। बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने और मौतों के आंकड़ों ने सभी को झकझोर के रख दिया। जिसके चलते गांव व जिलो में लॉकडाउन लगाया गया था। व परीक्षाएं भी प्रभावित हुई। वही फरवरी माह में सिवनी जिले से लगे महाराष्ट्र राज्य के जिलों में कोरोना वायरस पुनः तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते मध्यप्रदेश सरकार भी विशेष एहतियात बरत रही है। व नए गाइडलाइन को जारी कर रहा है। इन परिस्थितियों में भी सिवनी जिले के कुछ निजी स्कूल तो ऑनलाइन पढ़ाई व परीक्षा पर ध्यान दे रहे हैं, वही जबलपुर रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के अभिभावकों व छात्र-छात्राओं ने स्कूल में आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन परीक्षाओं पर आपत्ति दर्ज कराई है। अभिभावकों व विद्यार्थियों का कहना है कि स्कूल मैदान परिसर में जब सभी बच्चे उपस्थित होते हैं, तो वे ना तो मास्क लगाए रखते हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। ऐसी स्थिति में नियमों की यहां खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। विद्यार्थी बिल्कुल आपस में पास-पास खड़े रहते हैं। वही कुछ विद्यार्थियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल में पदस्थ कुछ शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी मास्क तो लगाए रहते हैं लेकिन वे मास्क को अपने मुंह के नीचे लटकाकर, लगाकर घूमते रहते हैं। मास्क लगाए जाने की औपचारिकताओं का निर्वाहन किया जाता है। ऐसी स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा लेकर व स्कूल परिसर में बच्चों को इकट्ठा करना, फिर कक्षा में दूर-दूर बैठाकर परीक्षा लेना, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं करता नजर आ रहा है। वहीं कोविड19 कोरोना से बचाव का पालन भी औचित्यहीन साबित होगा। कोरोना से बचाव के लिए यह ऑफलाइन परीक्षा औचित्यहीन साबित हो रही है। जबलपुर रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के कर्मचारी स्टालिन से जब इस विषय में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कक्षा 9वी व 11वीं के बच्चों की परीक्षाएं स्कूल में ही ली जाएंगी। यह परीक्षा ऑफलाइन होंगी। वही कोविड-19 कोरोना वायरस के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। विद्यार्थियों को दूर-दूर बैठा कर, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बच्चों से परीक्षाएं ली जाएंगी। वहीं इस मामले में उन्होंने बताया कि जिन अभिभावकों और विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे 1 मार्च को स्कूल की सिस्टर मर्सिता से बात कर सकते हैं। वहीं अभिभावकों का कहना है कि जिले के कुछ निजी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन ली जा रही है, विद्यार्थी घर से ही परीक्षाएं दे सकें इसकी व्यवस्था बनाई गई है। ऐसे में अभिभावकों का कहना है कि सेंट फ्रांसिस स्कूल के द्वारा भी ऑनलाइन परीक्षा ही ली जानी चाहिए। इससे स्कूल परिसर में एक साथ पास-पास खड़े होकर बातचीत करने व रहने वाले बच्चों से एक दूसरे के बीच कोरोना फैलने की चिंता से अभिभावक भी मुक्त रहेंगे। सेंट फ्रांसिस स्कूल में 2 मार्च से 18 मार्च तक कक्षा 9वी व 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक एसएस कुमरे ने बताया कि वह अभी एक मीटिंग में भोपाल में हैं और किसी भी निजी स्कूल में बच्चे पास-पास खड़े हो, व कोरोना के नियमों का पालन ना हो रहा हो इस मामले पर जांच कराई जाएगी और कार्यवाही भी की जाएगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *