क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

सिवनी पेंच में बाघ का रोका रास्ता, पर्यटकों की सांसें अटकी, लापरवाहों कर कार्यवाही

सिवनी। सफारी के दौरान कच्ची सड़क पर चल रहे बाघ का रास्ता रोकने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इस दौरान बाघ का आक्रामक रवैया देख पर्यटकों की सांसें कुछ देर के लिए थम गईं। जिप्सी के आगे बढ़ने के कारण पर्यटक बाल-बाल बच गए। पेंच पार्क प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी सात गाइड व सात जिप्सियों के 30 सितंबर तक पार्क में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इन जिप्सियों ने जिस वयस्क बाघ का रास्ता रोका था, वह पेंच रूखड़ बफर का बोल्ड बाघ माना जाता है। आठ साल के बाघ को किंगफिशर बाघ के नाम से जाना जाता है।

सहमे पर्यटक – घटना 13 सितंबर सुबह करीब सात बजे की बताई गई है। रूखड़ बफर की कच्ची सड़क पर चल रही जिप्सियों के पीछे बाघ दिखाई देते ही सभी के पहिए थम गए। कच्ची सड़क पर किंगफिशर बाघ के आगे बढ़ने के बाद भी जिप्सी आगे नहीं बढ़ीं। एक जिप्सी की पिछली सीट में बैठे पर्यटक मोबाइल पर बाघ का वीडियो बनाने में लग गए। नजदीक पहुंचते ही जैसे ही बाघ ने झपटने के लिए पंजा उठाया, वैसे ही जिप्सियों में सवार सभी 24 पर्यटक सहम गए। इसी दौरान जिप्सी आगे बढ़ गई और कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी। इस दौरान एक जिप्सी बाघ के पीछे भी नजर आ रही है।

नहीं बनाई सुरक्षित दूरी- सफारी के दौरान बाघ सहित किसी भी वन्य प्राणी का रास्ता रोकना या उसे परेशान करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। पेंच पार्क के गाइड व जिप्सी चालकों को लगातार ट्रेनिंग दी जाती है कि वे वन्य प्राणियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। इसके बावजूद गाइड व जिप्सी ड्रायवरों ने बाघ का रास्ता रोक लिया।

इस मामले में अशोक कुमार मिश्रा, फील्ड डायरेक्टर, पेंच नेशनल पार्क ने बताया कि सात गाइड व जिप्सी चालकों की लापरवाही सामने आने पर 30 सितंबर तक पार्क में प्रवेश पर रोक लगा दी है। सभी को नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *