सिवनी

नेशनल लोक अदालत : जिला सिवनी में 30468396 रूपए का हुआ संव्यवहार

सिवनी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायालय सिवनी, तहसील न्यायालय लखनादौन एवं घंसौर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 1342 लोग लाभांवित हुए जिनसे 30468396 राशि का संव्यवहार हुआ।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवनी माननीय पी.के शर्मा, के निर्देशन में सिवनी, लखनादौन एवं घंसौर में आयोजित की गई लोक अदालत में दीवानी एवं दांडिक न्यायालयों की 17 खंडपीठें गठित की गई थी, जिनमें समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण 333 रखे गये, जिनमें 85 .प्रकरण निराकृत किये गये । धारा 138 चैक बाउन्स के 692 प्रकरण रखे गये, जिनमें 19 प्रकरण निराकृत किये गये, 11,96,776 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 357 प्रकरण रखें गये जिनमें 69 प्रकरण निराकृत हुए एवं 20404962 रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया। अन्य सिविल प्रकरण 725 रखें गये, जिनमें 21 प्रकरणों का निराकरण किया गया, 18100 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। विद्युत अधिनियम के 190 प्रकरण रखें गये, जिनमें 52 प्रकरण निराकृत हुए एवं 396512 रूपये समझौता राशि का आदेश पारित किया गया। पारिवारिक विवाद से संबंधित 268 .प्रकरण रखें गये थे, जिनमें 19 प्रकरण निराकृत हुए। एवं अन्य प्रकरणों में 63 रखे गये थे जिनमें 09 प्रकरणों का निराकृत हुये एवं 2793730 रूपये समझौता राशि का आदेश पारित किया गया । इसी प्रकार पूर्व वाद प्रकरणों में बैंक वसूली के 5208 प्रकरण रखें गये, जिनमें 202 प्रकरणों में आपसी समझौतें से 3524244 रूपये की राशि का वसूली आदेश पारित किया गया, विद्युत अधिनियम के पूर्व वाद प्रकरण 460 रखें गये जिनमें 170 प्रकरण निराकृत हुए एवं 1268165 रूपये की समझौता राशि का आदेश पारित हुआ। नगरपालिका से संबंधित जलकर के 1066 प्रकरण रखें गये, जिनमें 125 प्रकरण निराकृत हुए एंव 834930 रूपये की जलकर की राशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त भारत दूर संचार निगम के लंबित देयक के 323 प्रकरण रखे गये जिसमें .07 प्रकरण निराकृत हुये एवं 30977 रूपये की वसूली राशि के आदेश पिरत किये गये। उपरोक्त सभी मामलों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति से हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय, सिवनी ने पक्षकारों को आपसी रजामंदी के द्वारा मामलों के निराकरण के लिए बधाई दी, वहीं जिला मुख्यालय सिवनी में श्रीमती आशिता श्रीवास्तव, श्री संजीव श्रीवास्तव प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, श्री राजर्षि श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री संदीप श्रीवास्तव, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, तथा लखनादौन मुख्यालय पर श्री मोहित दीवान प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री संजयराज ठाकुर, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लखनादौन ने अपनी-अपनी खंडपीठों की अध्यक्षता की गई।
जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्रीमती सपना पोर्ते, श्रीमती सुचिता श्रीवास्तव, श्रीमती अपर्णा आर. शर्मा, श्रीमती कल्पना मरावी, श्रीमती राधा उइके, श्री राजू पंद्रे, तथा तहसील न्यायालय लखनादौन में श्री अरविंद तेकाम, श्री सचिन ज्योतिषी, श्री नृपेन्द्र सिंह परिहार, श्रीमती ज्योति सिंह तेकाम, एवं घंसौर में श्री रूपेन्द्र सिंह मडा़वी द्वारा नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण किया गया साथ ही नेशनल लोक के शुभारंभ में श्री चंदकिशोर बारपेटे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, श्रीमती कमला उइके, न्या.मजि.प्र.श्रे., सुश्री शिवांगी सिंह परिहार, न्या.मजि.प्र.श्रे, सुश्री एकता ठाकुर, सुश्री लघुता मरकाम, सुश्री नेहा प्रजापति व्यवहार न्यायधीश वर्ग-02, श्री रूद्रदेव रांहगडालें, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, श्री राज गोस्वामी, सचिव अधिवक्ता संघ तथा श्रीमती दीपिका तारन, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें। न्यायालय में उपस्थित सभी पक्षकारों एवं आमजनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया एवं राजीनामा करने वालें पक्षकारों को प्रोत्साहन स्वरूप फलदार पौधा वितरण किया गया।
विशेष रूप से माननीय जिला न्यायाधीश महोदय के न्यायालय में लंबित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण कं्र 159/2017 श्रीमती गायत्री वर्मा विरूद्ध ज्ञानी इनवाती वगैरह के दावा प्रकरण में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी एवं दावेदारगणों के मध्य आपसी सहमति से राजीनामा किया गया। इस प्रकरण के तथ्य के अनुसार शिक्षक श्री कृष्ण कुमार वर्मा की मृत्यु मोटर दुर्घटना में छिंदवाड़ा जाते समय हो गई थी। उक्त दावा प्रकरण में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा उन्चालीस लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि दावेदारगणों को दिये जाने का राजीनामा डाकेट दावेदारगणों एवं उनके अधिवक्ता श्री अमित जायसवाल एवं नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के जबलपुर के टी.पी. हबकें, प्रबंधक श्री योगेश कौशिक, सहायक प्रबंधक श्री अबोलें, एवं बीमा कंपनी के अधिवक्ता श्री एस.एस. राजपूत के हस्ताक्षर के साथ माननीय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री पवन कुमार शर्मा जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसके आधार पर राजीनामा अवार्ड पारित किया गया। श्री एस.एस. राजपूत अधिवक्ता ने बताया कि, उक्त दावा प्रकरण जबलपुर संभाग में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सबसे अधिक अवार्ड राशि पर राजीनामा किया गया, जो सिवनी जिले के लिए एक उपलब्धि हैं।
इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण यह हैं कि परिवार न्यायालय से हुए 04 प्रकरणों में पक्षकार आगें का दाम्पत्य जीवन साथ में रहकर निर्वाहित करने हेतु सहमत हुए तथा माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के समक्ष एक दूसरें को माला पहनाकर, खुशी-खुशी एक साथ रवाना हुए। इस अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश श्री पी.के शर्मा एवं कुटुम्ब न्यायाधीश श्री संजीव श्रीवास्तव ने फलदार वृक्ष भेंट कर आपसी सहयोग से सुखमय जीवन व्यतीत करने की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, adm सुनीता खंडायत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *